कोरिया में कांग्रेस सदस्यता अभियान, ऑनलाइन मतदान से चुने जाएंगे पदाधिकारी - छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन का ऑनलाइन चुनाव
कोरिया के मनेन्द्रगढ़ स्थित PWD रेस्ट हाउस में सरगुजा संभाग युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव और सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई. युवा कांग्रेस संगठन चुनाव सह सदस्यता प्रभारी ठाकुर सिंह बिष्ट ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार पूरी तरह ऑनलाइन मतदान के जरिए पदाधिकारी चुने जाएंगे. कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 35 वर्ष के भीतर है, वह युवा कांग्रेस का सदस्य बनकर वोटिंग करेगा. एक सदस्य प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष के पदों पर वोट करेगा. कांग्रेस समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व पर भरोसा करती है. इसलिए इन चुनावों में अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग समेत महिलाओं, दिव्यांगों, अल्पसंख्यक और ट्रांसजेंडर समुदायों के लिए भी पद आरक्षित किये गए हैं. नामांकन, स्क्रूटनी, दावा आपत्ति के बाद 12 मई से 12 जून तक सदस्यता अभियान चलाकर वोटिंग करवाई जाएगी, जिसके 15-20 दिनों बाद नतीजे घोषित होंगे.