शक्कर कारखाने का दिन के उजाले में 'काला' कारनामा ! - शक्कर कारखाना में गन्ना तौल में लापरवाही
महामाया शक्कर कारखाना हमेशा से विवादों में रहा है. अब एक बार फिर कारखाने की कारगुजारियों के किस्से सामने आये हैं. कारखाने के जिम्मेदार किसानों के हक पर डाका डाल रहे हैं. कारखाने के तराजू में किसानों का गन्ना चुराया जा रहा है.