ओडिशा के कंधमाल में छत्तीसगढ़ के खूंखार नक्सली का सरेंडर - नक्सली का नाम आशोक पुणे उर्फ अशोक
ओडिशा में कंधमाल पुलिस के सामने रविवार को एक कट्टर नक्सली ने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले नक्सली की पहचान छत्तीसगढ़ के नक्सली के तौर पर हुई है. वह बीजापुर के डाला गांव का रहने वाला है. नक्सली का नाम आशोक पुणे उर्फ अशोक है. पुणे 13 साल पहले नक्सली संगठन में शामिल हुआ था. वह एक क्षेत्र समिति के सदस्य के रूप में काम कर रहा था और कई हिंसक गतिविधियों में शामिल था.कंधमाल एसपी ने बताया कि नक्सलियों की जनविरोधी गतिविधियों से निराश होकर अशोक ने आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. शीर्ष पुलिस वाले ने प्रतिबंधित संगठन के सदस्यों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है.