सूरजपुर में नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन, गिरफ्तारी की हुई मांग - सूरजपुर में मुस्लिम समाज ने रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा
बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ छत्तीसगढ़ में भी विरोध प्रदर्शन हुआ. सूरजपुर में मुस्लिम समाज ने रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की मांग की. सूरजपुर में अग्रसेन चौक से कलेक्ट्रेट तक मुस्लिम समाज ने पैदल मार्च किया और तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की. मुस्लिम समाज ने कहा है कि जो भी सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का काम करेगा उसके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए चाहे वह नूपुर शर्मा हो या ओवैसी हो.