नगर सरकार: जानिए क्या कहती है राजनांदगांव के वार्ड 33 की जनता - राजनांदगांव
राजनांदगांव: नगर सरकार आज पहुंची है वार्ड नंबर 33, जहां लोगों को मूलभूत सुविधाओं को लेकर के सालों से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. श्रमिक बाहुल्य इलाका होने के कारण अंदरुनी भागों की सड़कें खराब है. वहीं अटल आवास जैसे इलाके में मूलभूत सुविधाओं को लेकर के काफी परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. वार्ड के लोग कहते हैं कि पिछले 5 साल में कई रुके हुए काम हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद वार्ड को संवारने की दिशा में बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं खड़े हो पाए. इलाके में सबसे ज्यादा पेयजल की किल्लत अब भी बनी हुई है.