सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर जगदलपुर नगर निगम सख्त
बस्तर: सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगने के बाद जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम सख्त है. कई दुकान ऐसे हैं, जहां छुपाते हुए प्लास्टिक के सामानों को बेचा जा रहा है. ऐसे दुकानों में लगातार नगर निगम और पर्यावरण विभाग छापेमारी कर कार्रवाई कर रहे हैं. आयुक्त दिनेश कुमार नाग के निर्देश पर नगर निगम और पर्यावरण विभाग के संयुक्त दल ने प्रतिबंधित प्लास्टिक पर विभिन्न दुकानों में चालानी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पर्यावरण विभाग के साथ नगर निगम के स्वच्छता विभाग अजय बनिक, दामोदर और पर्यावरण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे. शहर के सात दुकानदारों पर 4 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. उन्हें आगे से प्रतिबंधित प्लास्टिक ना बेचने की चेतावनी भी दी गई.