Mumbai का CST स्टेशन तिरंगे से रोशन - आजादी का अमृत महोत्सव
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को तिरंगा की लाइटों से सजाया गया है. देश को मिली आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस क्रम में कुछ सप्ताह पहले रेल प्रशासन ने आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन आईकॉनिक सप्ताह का भी आयोजन किया. मुंबई की तमाम जगहों, रेलवे स्टेशनों, सड़कों और क्लब, टी जंक्शन सहित सरकारी कार्यालयों पर खासतौर पर तिरंगा फहराया गया है. वहीं होर्डिंग, बैनर और डिजिटल साइन बोर्ड लगाकर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.