छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

धमतरी में मनरेगा कर्मचारी और वनविभाग लिपिक संघ की मुश्किलें बढ़ीं, गर्मी से जीना हुआ मुहाल - धमतरी में मनरेगा कर्मचारी और वनविभाग लिपिक संघ की मुश्किलें बढ़ीं

By

Published : May 13, 2022, 7:28 PM IST

धमतरी के गांधी मैदान में मनरेगा कर्मचारी और वनविभाग के लिपिक लंबे समय से धरने पर बैठ रहे हैं. रोजाना 10 से 3 बजे तक ये लोग डटे रहते हैं. इधर भीषण गर्मी और उमस ने आंदोलनकारियों की चुनौती बढ़ा दी है. ऐसे में आंदोलनकारी पेड़ की छांव का सहारा ले रहे हैं. समय काटने के लिए धरना स्थल पर लूडो खेल रहे हैं. सूरज की तपिश और सरकार की जिद के सामने गमछे की हवा और लूडो खेल कर ये आंदोलन पर डटे (Movement against the government in Dhamtari) हैं. आंदोलनकारियों ने माना कि गर्मी पस्त कर देने वाली है लेकिन इरादे मजबूत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details