छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

बंदर और बच्ची का प्यार देख दंग रह जाएंगे आप - बंदर और बच्ची का प्यार

By

Published : Jun 29, 2022, 6:17 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 2:45 PM IST

बिलासपुर में एक मादा बंदर का 5 माह की मासूम बच्ची को दुलार करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (Bilaspur monkey Video viral ) है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि किस तरह मादा बंदर बच्ची को दुलार कर रही है. उसे अपने सीने से लगाकर सो रही (monkey loved to baby girl in Bilaspur ) है. बताया जा रहा है कि हर दिन करीब 5 घंटे तक मादा बंदर बच्ची को अपने सीने से लगाकर सोती है. वीडियो बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र के खरगहना गांव का है. नरेंद्र कुमार उईके की पांच माह की बेटी निधि घर के आंगन में रखे पलंग पर गहरी नींद में सोई हुई थी. उसी दौरान एक मादा बंदर निधि के पास पहुंच गई और बच्ची को दुलार करते हुए उसके सीने में हांथ रखकर सो गई. तब का नजारा ऐसा था मानो मादा बंदर अपने बच्चे को सीने से लगाकर सोई हुई हो. वहीं, बच्ची के परिजन ये नजारा देख दंग रह गए. जब परिजन बच्ची को बंदर के पास से हटाने का प्रयास कर रहे थे तो मादा बंदर आक्रामक हो गई. मादा बंदर ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. बाद में कानन जू से रेस्क्यू टीम को बुलाकर मादा बंदर को बच्ची से सुरक्षित अलग कर बंदर को पकड़कर घर से बाहर निकाला गया.
Last Updated : Jul 6, 2022, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details