छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गीत पर थिरके विधायक गुलाब कमरो - विधायक गुलाब कमरो
कोरिया: छतीसगढ़ की नम्बर एक विधानसभा भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो एक बार फिर डांस करते नजर आए. अलग अलग अवसरों में वे पहले भी डांस करते नजर आए हैं. लेकिन इस बार आयोजन विश्व आदिवासी दिवस का था. खुद गुलाब कमरो आदिवासी समुदाय से आते हैं. बैकुंठपुर के मानस भवन में आयोजित आदिवासी समाज के कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम के समापन पर जब समाज के लोगों ने पारंपरिक नृत्य करना शुरू किया तो वह अपने को रोक नहीं पाए. सामाजिक लोगों के साथ वह भी जमकर थिरके. उनके इस तरह थिरकने का वीडियो शोशल मीडिया में भी वायरल हुआ है.
Last Updated : Aug 10, 2022, 12:07 PM IST