कोरिया में आईपीएल की तर्ज पर एमएलए कप का फाइनल - कोरिया में आईपीएल के तर्ज पर एमएलए कप
कोरिया: मनेन्द्रगढ़ में आईपीएल की तर्ज पर एमएलए कप 2022 का आयोजन किया गया. हाईस्कूल मैदान में आयोजित फ्लड लाइट टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में बाइस टीमों ने भाग लिया. मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका के वार्ड नम्बर चार और वार्ड क्रमांक चौदह की टीमों के मध्य फाइनल मैच हुआ. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड नम्बर चार की टीम ने निर्धारित दस ओवर में एक सौ पचास रन बनाए. जिसके जवाब में वार्ड नम्बर चौदह की टीम एक सौ तीस रन ही बना सकी. इस प्रकार वार्ड नम्बर चार की टीम एमएलए कप की विजेता और वार्ड क्रमांक चौदह की टीम उप विजेता बनी. (MLA Cup on lines of IPL in Koriya)