छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

misbehavior in cims: बिलासपुर सिम्स में मरीजों से बदसलूकी, डॉक्टर पर लगा आरोप - भारतीय जनता युवा मोर्चा

By

Published : Sep 7, 2022, 4:55 PM IST

misbehavior with patients in cims of bilaspur बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज में मरीजों के परिजनों से बदसलूकी का मामला सामने आया है. यह वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है. मरीज ने सही इलाज नहीं मिलने की शिकायत की थी. जिसके बाद ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों पर आरोप है कि उसने मरीज के परिजन को धमकी दी और मरीज को प्राइवेट अस्पताल में ले जाने को कहा. बुधवार को इस मामले में भाजयुमो ने सिम्स मेडिकल कॉलेज का घेराव किया. मरीजों के परिजनों ने सिम्स प्रबंधन को राज्यपाल और मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा है. भाजयुमो का आरोप है कि यह वायरल वीडियो सिम्स अस्पताल का ही है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है. आरोपी डॉक्टर पर एक्शन नहीं होने की सूरत में बीजेवाईएम ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details