केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान का दंतेवाड़ा दौरा, देवगुड़ी की ली जानकारी
केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने दंतेवाड़ा का दौरा कर विकास कार्यों का अवलोकन किया. इस दौरान वे चितालंका देवगुड़ी स्थल पहुंचे. ग्रामवासियों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्थल पर स्वागत किया, यहां पर उन्होंने देवगुड़ी के दर्शन किए. इस दौरान स्व-सहायता समूह व ग्राम स्वरोजगार केंद्र किस तरह लोगों को लाभ पहुंचाते हैं, उसके बारे में जानकारी ली. देवगुड़ी स्थल पर चौहान द्वारा आम का पौधारोपण किया गया. देवगुड़ी अवलोकन के बाद मंत्री श्री चौहान ने हारम स्थित डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री का अवलोकन किया.