बचपन का प्यार गाने के धुन पर जब थिरके कवासी , नशे के खिलाफ दिया संदेश - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 (National Tribal Dance Festival 2021) का आज तीसरा दिन है. इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आबकारी मंत्री कवासी लखमा(Excise Minister Kawasi Lakhma) एक कार्यक्रम में पहुंचे. जहां लोकगीतों के माध्यम से नशे के खिलाफ जनजागृति का संदेश दिया जा रहा था. दरअसल, ये लोकगीत हाल ही में वायरल हुए गीत बचपन के प्यार (Bachpan ka pyar) के घुन पर था. गीत सुनते ही मंत्री कवासी लखमा खुद पर काबू न रख पाये और थिरकने लगे. वहीं, कवासी लखमा के थिरकने के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गाने की धुन पर ताली भी बजाई. वीडियो में देखिए लखमा का डांस(Lakhma dance)...
Last Updated : Oct 30, 2021, 5:01 PM IST