नियमितिकरण की मांग को लेकर कोरिया में मनरेगाकर्मियों का जलसत्याग्रह - MGNREGA workers protest in koriya
MGNREGA workers jal satyagraha in Koriya: कोरिया में दो सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 4 अप्रैल से आंदोलन कर रहे मनरेगाकर्मियों ने रविवार को गेज नहर में जल सत्याग्रह किया. इस दौरान जिला पंचायत के अधिकारियों के साथ बैकुंठपुर जनपद पंचायत में पदस्थ सभी अधिकारी कर्मचारी जल में डूबे हुए रहे. आंदोलनकारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने वादे के अनुसार उनका नियमितकरण नहीं कर रही है. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती वे इसी तरह आंदोलन करते रहेंगे. मनरेगा महासंघ के जिलाध्यक्ष आरिफ रजा ने बताया कि दन्तेवाड़ा से शुरू हुई दांडी यात्रा में शामिल होने के लिए कोरिया जिले के साथी रवाना हो चुके हैं. दूसरी टीम जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में रवाना होगी.