video: मकर संक्रांति के पर्व पर जगमगा उठा राजधानी का अयप्पा मंदिर - अयप्पा मंदिर महाआरती
रायपुर: राजधानी रायपुर के अयप्पा मंदिर में मकर संक्रांति के मौके पर विशेष पूजा अर्चना हुई. इसके बाद मंदिर में सवा लाख दीप प्रज्ज्वलित किए गए और महाआरती में हजारों लोग शामिल हुए. जलते हुए दियों की लव में मंदिर का प्रांगण बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रहा था.