महासमुंद पुलिस ने ऑनलाइन मंगवाए गए चाकुओं को किया जब्त, वेबसाइट से मंगवाई गई थी जानकारी - महासमुंद पुलिस की कार्रवाई
महासमुंद जिले में लगातार बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए जिले की पुलिस ने ई-कॉमर्स ऑनलाइन वेबसाइट्स से जानकारी मांगी है. जिनसे बड़ी संख्या में चाकू और दूसरे तरह के हथियार मंगवाए गए हैं.ऑनलाइन वेबसाइट शॉपक्लू और स्नैपडील ने जिसके बाद पुलिस की टीम को जिले में उनके द्वारा डिलिवर किए गए उत्पादों की जानकारी साझा की गई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए के 20 चाकू जब्त (Mahasamund police action)किए हैं.वहीं दूसरे ऑनलाइन वेबसाइट्स से भी चाकू और हथियारों से संबंधित जानकारी मांगी गई है. जानकारी मिलते ही चाकू लेने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.