जानिए कहां महासमुंद के नौनिहालों ने किया कमाल ? - कराटे टूर्नामेंट में महासमुंद के बच्चों ने दिखाया दम
महासमुंद : कहते हैं कि मन में सच्ची लगन और कड़ी मेहनत हो तो सफलता मिल ही जाती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है महासमुन्द जिले के नन्हे कराटे खिलाड़ियों (Mahasamund children showed their strength in karate) ने.कराटे खेल में इन्होंने न केवल गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता बल्कि अपने जिले और राज्य का नाम भी रोशन किया है. दरअसल मथुरा में 5 से 7 जून को मिनी ओलंपिक के अंतर्गत राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता (national karate competition) का आयोजन किया गया था. जिसमे छत्तीसगढ़ सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, आंध्रप्रदेश, मद्रास समेत कई राज्यों के 4 हजार 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. वहीं इस प्रतियोगिता के लिए महासमुंद से 11 खिलाड़ियों का चयन किया गया था. प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों का मुकाबला अन्य प्रदेशों से आए बेहतर खिलाड़ियों से कराया गया. जहां बेहतर प्रदर्शन करते हुए महासमुंद के खिलाड़ियों ने 9 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल अपने नाम किए. साथ ही सर्वाधिक मेडल जीतते हुए चैंपियंस ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा जमाया. आपको बता दें कि इस उपलब्धि के लिए रोजाना इन खिलाड़ियों को 3 से 4 घंटे तक कड़ा अभ्यास कराया जाता था. जिसके फल स्वरूप इन्होंने अपने जिले और राज्य का नाम रोशन किया है. अब इन बच्चों के पालक समेत ट्रेनर भविष्य में ओलंपिक तक खेलने के बात कह रहे हैं.
TAGGED:
national karate competition