छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

दुर्ग में ऑनलाइन महादेव बुक में सट्टा खिलाने वाला गिरफ्तार - mahadev book online betting trap in bhilai

By

Published : Apr 13, 2022, 9:51 AM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ की दुर्ग जिले की जामुल पुलिस व साइबर सेल टीम की संयुक्त कार्रवाई में ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक के ब्रांच प्रमुख भुपेष जोशी के भाई चेतन जोशी को भिलाई के हाउसिंग बोर्ड से गिरफ्तार किया गया. आरोपी चेतन जोशी ने पूछताछ में बताया कि 3 महीने पहले वो अपने भाई भुपेश जोरी और राज गुप्ता के साथ दुबई में ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक की आईडी बनाने का काम करता था. जिसके एवज में आरोपी को सट्टा कारोबारियों से मोटी रकम मिलती थी. कुछ महीने पहले ही वह भाई के कहने पर दुबई से वापस लौटा था. भिलाई के आम्रपाली कॉलोनी से ही ऑनलाइन सट्टे का काम करता था. पुलिस को आरोपी के पास से लाखों की सट्टा पट्टी, 2000 रुपये कैश, हुंडई एलकजर कार, कीमती मोबाइल, कई बैंकों के पासबुक और एटीएम और 20 सिम मिले हैं. आरोपी के खिलाफ धारा 4 ( क ) जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. (mahadev book online betting trap in bhilai )

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details