धमतरी में पागल कुत्ते का आतंक - धमतरी में पागल कुत्ते का आतंक
धमतरी जिले के सिहावा चौक से लेकर चमेली चौक तक एक पागल कुत्ते ने शनिवार को तकरीबन 11 लोगों को काट कर घायल कर दिया. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. सभी लोग पागल कुत्ते के आतंक से जिले में खौफजदा (mad dog terror in dhamtari) हैं. सभी घायलों ने जिला अस्पताल में इलाज कराया. फिलहाल सभी की हालत ठीक है. सभी लोग चाहते हैं कि नगर निगम जल्द कुत्ते को पकड़े ताकि लोगों को कुत्ते के आतंक और दहशत से मुक्ति मिल सके.