प्रदेश सरकार की सहमति के बिना नहीं हो सकता कोल ब्लॉक रद्द: धरमलाल कौशिक - नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने हसदेव अरण्य मामले में किया पलटवार
नेता प्रतिपक्ष धमरलाल कौशिक धमतरी प्रवास पर हैं. इस दौरान उन्होंने हसदेव अरण्य मामले में विपक्ष पर पलटवार किया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बड़ा बयान दिया था कि अगर वह नहीं चाहते तो पेड़ तो क्या एक डंगाल भी नहीं कटेगी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि खदान आवंटन का काम केंद्र सरकार करती है.भाजपा को केंद्र सरकार के समक्ष विरोध जताना चाहिए. अब नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के ऊपर आरोप लगा रहे हैं, तो क्या मुख्यमंत्री जी प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे कि कोल आवंटन रद्द करें.जब तक प्रदेश सरकार की सहमति नहीं बनती तब तक सरकार कोल आबंटन नहीं करती है.
TAGGED:
Hasdeo Aranya case