'राम' नाम लिखकर इस शख्स ने बनाई PM मोदी की मां की पेंटिंग - PM मोदी की मां
दुनिया कहती है राम से बड़ा राम का नाम...जिनके नाम से पत्थर पानी पर तैर जाते हैं...जिनके सुमिरन से इंसान भवसागर से तर जाता है...दशरथनंदन का नाम लिख-लिख कांकेर के ललित दुबे ने ऐसी पेंटिग्स बनाई है कि आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे. इनका सफर जितना भक्तिमय है, किस्सा भी उतना रोचक है. ललित दुबे बताते हैं कि उनके परिवार ने इस काम के लिए उन्हें प्रेरित किया. अब तक वे 5 करोड़ से अधिक बार राम नाम लिख चुके हैं. ललित दुबे ने राम नाम लिखकर पीएम मोदी की मां की भी पेंटिंग बनाई है.