महानगरों की ओर बढ़ रहा रायपुर, शहर के कोने-कोने में पार्किंग की कमी
रायपुर का विकास तेजी से हो रहा है. इसे महानगर बनाने की दिशा में भी पहल की जा रही है. लेकिन जिस तेजी से इसे महानगर बनाने की तैयारी की जा रही है. उस नजरिए से भी यहां पर पार्किंग स्लॉट नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को बाजार और अन्य जगहों में सड़क पर ही गाड़ियां पार्क करनी पड़ रही हैं. पार्किंग स्लॉट की कमी के कारण लोगों को अवैध पार्किंग के नाम पर जुर्माना भी भरना पड़ रहा है.