कोरिया में निकाली गई कृष्ण शोभायात्रा, भक्तों ने किये राधा कृष्ण के दर्शन
कोरिया: मनेन्द्रगढ़ स्थित खेर माता मंदिर से भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लेकर अपनी आस्था का परिचय दिया. बैंड-बाजे के साथ मंदिर से जैसे ही नंद बाबा के सिर पर रखी टोकरी में बाल गोपाल झांकी निकली. लोग खुशी से झूम उठे और पूरे उत्साह से नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की का जयघोष कर अपनी आस्था दर्शाई. जिसमें युवा, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल रहे. वहीं कोरिया में बाल कृष्ण की आकर्षक झांकी निकाली गई. मनेंद्रगढ़ के हजारी चौक में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बालक बालिकाओ की टीम ने मटकी फोड़ कर जन्माष्टमी का उत्सव मनाया.