Korba Crime News : ट्रकों से बैटरी और टायर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ - CSEB Police in Korba
कोरबा में सीएसईबी पुलिस (CSEB Police in Korba) ने ट्रकों के पहिए और बैटरी चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा (Korba Truck battery wheel thief gang arrested) है. आरोपियों के पास से ट्रक और बस के पहिए, बैटरी सहित अन्य सामानों को बरामद किया गया है. बीते कुछ दिनों से ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में ट्रकों के टायर, डिस्क, बैटरी चोरी की घटना सामने आ रही थी. जिसकी शिकायत सीएसईबी चौकी में जसपाल सिंह ने दर्ज कराई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस को कुछ सबूत हाथ लगे, जिसके बाद पुलिस चोरों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कुल 5 चोरों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. मुख्य आरोपी विनोद सिंह है, जिस पर चोरी के 20 मामले पहले ही दर्ज (Korba Crime News) हैं.