छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

Unique form of MLA :विधायक संतराम नेताम रामलीला में बने कुंभकर्ण - BadeDongar Ramlila

By

Published : Oct 6, 2022, 7:15 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 9:29 PM IST

कोंडागांव : छत्तीसगढ़ में कई ऐसे विधायक हैं जो अपने-अपने अंदाज से पहचाने जाते (Unique form of MLA) हैं. केशकाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक संतराम नेताम (Keshkal MLA Santram Netam ) भी समय-समय पर अपने अलग अंदाज़ के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं.कभी खेतों में हल चलाते हुए तो, कभी कार्यक्रमों में गाना गाते हुए नजर आते हैं. इस बार दशहरा के उपलक्ष्य में फरसगांव ब्लाक के ग्राम बड़ेडोंगर में 5 अक्तूबर बुधवार को दशहरा कार्यक्रम के दौरान विधायक संतराम नेताम राक्षसों का वेशभूषा धारण कर लोगों के सामने नजर आए. विधायक संतराम नेताम रावण का भाई कुंभकरण के रूप में अपना अभिनय प्रस्तुत किया. केशकाल विधायक संतराम नेताम विजयदशमी के दिन फरसगांव ब्लाक के ग्राम बड़ेडोंगर में रामलीला मंचन के दौरान कुंभकरण के किरदार में नजर आएं. ग्रामीण विधायक को कुम्भकरण बना देखकर अचंभित रह (Santram Netam play Kumbhakarna role) गए. कार्यक्रम के दौरान विभीषण जब अपना अभिनय प्रस्तुत कर रहा था सभी को यही लगा कि जिस प्रकार प्रतिवर्ष कुंभकरण अपना प्रस्तुति देता था उसी प्रकार इस बार भी प्रस्तुति दे रहे हैं. अंत में जब कुंभकरण मारा गया और अपना मुकुटा उठाया तब लोगों को पता चला कि ये कोई आम आदमी नहीं केशकाल विधायक संतराम नेताम है. विधायक संतराम नेताम ने क्षेत्रवासी और सभी लोगों को दशहरा की बधाई देते हुए पहली बार कार्यक्रम में भाग लेने और कुंभकरण बनने का अवसर मिलने पर समिति को बधाई दिया. आपको बता दें पिछले वर्ष भी विधायक नेताम अपने विधानसभा के ग्राम विश्रामपुरी में भी कुम्भकर्ण बन दशहरा में रामलीला मंचन किया (BadeDongar Ramlila) था.
Last Updated : Oct 6, 2022, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details