छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

Sawan Somwar kanwar yatra : विधायक संग जनता की कांवड़ यात्रा - Sawan Somwar kanwar yatra

By

Published : Aug 8, 2022, 4:35 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 6:40 PM IST

बालोद: जिले के संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा (Mla Sanjari Balod Sangeeta sinha) का सावन के अंतिम सोमवार को अनोखा रूप देखने को (Sawan Somwar kanwar yatra) मिला. गुरूर नगर में विधायक संगीता सिन्हा के नेतृत्व में बाजे गाजे के साथ हाथों में कांवड़ लेकर कई महिलाएं सावन की यात्रा में (kanwar yatra in gurur) निकली. इस दौरान विधायक ने स्वयं बोल बम के नारे लगाए और उनके साथ सभी जनप्रतिनिधि और स्थानीय महिलाएं भी नारे लगाते रहे. यह कांवर यात्रा नगर में गणेशा तालाब से निकाला गया, जहां कांवरियों ने जल उठाया और गुरुर के देऊर मंदिर में जल अभिषेक के लिए सभी पहुंचे. इस दौरान विधायक ने कहा कि "आज सावन के अंतिम सोमवार है और हम सब महिलाएं शिव जी के दरबार में जल लेकर जल अर्पित करने जा रही हैं." उन्होंने कहा कि "सावन का पवित्र महीना है और अंतिम सोमवार को पूरा नगर आज शिव की भक्ति में डूब गया है." संजारी बालोद विधायक के साथ ही स्थानीय जिला पंचायत सदस्य ललिता साहू, स्थानीय ब्लॉक अध्यक्ष, नगर के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में आम जनता शामिल हुए. इस दौरान महा प्रसादी की भी व्यवस्था की गई थी.
Last Updated : Aug 8, 2022, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details