VIDEO: देखिए भाई ने क्या लालच देकर भाई को बोरवेल से निकालने की कोशिश की - जांजगीर चांपा की बड़ी खबर
Janjgir Champa borewell Rescue operation: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में बोरवेल में गिरे राहुल को बचाने की जद्दोजहद जारी है. राहुल के बोरवेल में गिरने का तीसरा दिन है. रविवार को रोबोटिक रेस्क्यू ऑपरेशन का पहला चरण असफल रहा है. बोर के अंदर फंसे राहुल ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया. टनल बनाने की कवायद जारी है. इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने राहुल की दादी से फोन पर बात की और उन्हें हिम्मत दी. अपने पोते को बचाने दादी एक तरफ पूजा कर रही है तो भाई बोर के पास बैठकर भाई को पुकार रहा है.