महासमुंद में बीजेपी का जेल भरो आंदोलन, सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी - Jail Bharo movement of BJP in Mahasamund
महासमुंद : जिले में धरना प्रदर्शन के लिए अनुमति लेने के विरोध मे बीजेपी ने जेल भरो कार्यक्रम का आयोजन (Jail Bharo movement of BJP in Mahasamund) किया. आयोजन में पूर्व विधायक ,नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. आयोजन के दौरान प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरोध में नारे भी लगाए गए. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में भाजपाइयों ने विरोध रैली भी निकाली. जहां रैली के दौरान बनाए गए पुलिस बैरिकेटिंग पर भाजपाईयों ने जमकर हंगामा भी किया. जिसके बाद पुलिस ने आदर्श हाईस्कूल में बनाई गई अस्थायी जेल में विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रखा.