जगदलपुर में लोहे की खदान किरंदुल जाने वाली ट्रेन 6 दिनों तक रद्द, ये है वजह - passenger train canceled in jagdalpur
बैलाडीला सेक्शन में 3 रेल पुलों की हो रही मरम्मत की वजह से 6 दिनों तक किरन्दुल जाने वाली यात्री ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. दरअसल, रेलवे पुलों की मरम्मत के कारण 6 दिनों तक किरंदुल जाने वाली दोनों यात्री ट्रेनों को जगदलपुर में रोके जाने का आदेश जारी किया गया है. इस दौरान जगदलपुर से आगे किरंदुल तक यात्रियों के लिए ट्रेन की सुविधा नहीं रहेगी. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक विशाखापट्टनम से चलकर जगदलपुर से होते हुए किरंदुल तक जाने वाली नाईट एक्सप्रेस और पैसेंजर का परिचालन विशाखापट्टनम से जगदलपुर के बीच किया जाएगा. 30 अप्रैल से फिर 6 से 7 मई तक दोनों यात्री ट्रेनें जगदलपुर में रोक दी जाएंगी.