डॉक्टर सुनील खेमका ने की आम बजट की सराहना, दिए सुझाव - डॉक्टर सुनील खेमका
रायपुर: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को आम बजट पेश किया है. इस बजट में पहली बार स्वास्थ्य के क्षेत्र में 137% का इजाफा हुआ है. हेल्थ बजट 94 हजार करोड से बढ़कर 2.23 लाख करोड़ रुपये हुआ है. ETV भारत की टीम ने हेल्थ बजट को लेकर शहर के बड़े अस्पताल के डॉक्टर से बातचीत की. ETV भारत की टीम ने डॉक्टर सुनील खेमका से बातचीत की और उनकी प्रतिक्रिया जानी.