लोकल से वोकल को मिल रहा बढ़ावा, राजधानी रायपुर के बाजारों में उमड़ी ग्राहकों की भारी भीड़ - चाइनीज वस्तुओं
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में दीपावली बाजार (Dipawali bazar) गुलजार नजर आ रहा है. वहीं, इस बार दीपावली में ग्राहकों (costmer) ने चाइनीज वस्तुओं (Chinese) का वहिष्कार किया है. साथ ही लोगों में देशी वस्तुओं की खरीद को लेकर काफी उत्साह दिखा है. आईए देखते हैं रायपुर बाजारों से ईटीवी भारत रायपुर से राजेश निषाद की खास रिपोर्ट..
Last Updated : Nov 4, 2021, 3:21 PM IST