छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

जांजगीर चांपा में सीएमएचओ एंबुलेंस से ढो रहे घर का सामान, वीडियो हुआ वायरल - Home goods being carried by CMHO ambulance video viral

By

Published : May 6, 2022, 9:47 PM IST

जांजगीर चांपा जिले में सीएमएचओ का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस का कैसे सीएमएचओ साहब दुरुपयोग कर रहे (Home goods being carried by CMHO ambulance) हैं. एक ओर प्रदेश के कई हिस्सों में एंबुलेंस न होने के कारण मरीजों की जानें जा रही है. वहीं दूसरी ओर एम्बुलेंस से समान की ढुलाई का वीडियो सबको हैरत में डाल रहा है.दरअसल, जांजगीर चांपा के पूर्व सीएमएचओ एसआर बंजारे का ट्रांसफर होने के बाद आर के सिंह को सीएमएचओ का प्रभार दिया गया था. प्रभार मिलते ही सीएमएचओ साहब अपने पद का दुरुपयोग करना भी शुरू कर दिये. सीएमएचओ आरके सिंह का सामान क्वाटर में रखा हुआ है, जिसे किराए की गाड़ी ना करके मरीजों के लिए दी गई सरकारी एंबुलेंस में ही साहब ढो रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details