VIDEO: बर्फबारी का ये खूबसूरत नजारा आपकी आंखों में बस जाएगा - बर्फबारी
पहाड़ों पर मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. कुल्लू और पर्यटन नगरी मनाली की पहाड़ियों पर एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. राजधानी शिमला सहित ऊपरी शिमला में देर रात बर्फबारी हुई. बर्फबारी होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. शिमला शहर और कुफरी में बर्फ गिरी है. शहर में हल्की बर्फबारी हुई जबकि जाखू में तीन इंच बर्फ गिरी है. बर्फबारी की वजह से ऊपरी शिमला को जाने वाला नेशनल हाईवे कुफरी के पास बंद हो गया है.