स्वास्थ्य अमले और राजस्व विभाग की मनेंद्रगढ़ अस्पताल में छापेमारी - मनेंद्रगढ़ अस्पताल में छापेमारी
मनेंद्रगढ़ जिले के आमाखेरवा इलाके में संचालित केंद्रीय चिकित्सालय में लगातार अनियमितताओं की शिकायत मिली रही है. कलेक्टर के निर्देश पर आज स्वास्थ्य अमले और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने एक साथ छापामार कार्रवाई की. इस दौरान अस्पताल परिसर में कई तरह की अनियमितताएं सामने आई. यहां पदस्थ कई डॉक्टर जेनेरिक दवाइयों के स्थान पर सिर्फ वही दवाइयां लिखते हैं. जहां उन्हें भारी कमीशन मिलता है.अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट के निष्पादन का भी पालन नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर जांच दल ने पूरी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी है.