धमतरी: बुनकरों को रोजगार की चिंता, नहीं मिल रहा कच्चा माल - कलेक्टर रजत बंसल
धमतरी: कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन ने हथकरघा व्यापार को चौपट कर दिया है, जिससे बुनकरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. अपनी मेहनत से जो बुनकर कभी एक-एक सूत बुनकर कपडों में भर रंग भरते थे, आज उनकी खुद की जिंदगी बेरंग सी हो गई है. बुनकर पाई-पाई को मोहताज हो गए हैं. लॉकडाउन के बाद काम पर वापस लौटे बुनकरों को आने वाले दिनों की चिंता सताने लगी है.