भरतपुर में विधायक गुलाब कमरो का डांस वीडियो वायरल - भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो का डांस
भरतपुर: भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जनसम्पर्क के दौरान ग्राम पटपरटोला में कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो नए अंदाज में नजर आए. गुलाब कमरो जनसंपर्क के दौरान आए ग्रामीण के साथ जमकर नाचते हुए नजर आये. युवक को डांस करते हुए देख वे खुद को रोक नहीं पाए. विधायक गुलाब कमरो ने हाथ में माइक लेकर गाना गाया और ग्रामीण के साथ जमकर डांस किया.
Last Updated : Sep 21, 2022, 1:24 PM IST