छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

बस्तर में शासकीय कार्य ठप, सड़कों पर उतरा छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्चमारी संघ

By

Published : Jun 29, 2022, 8:48 PM IST

छत्तसीगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता और सातवां वेतनमान नहीं मिल रहा है. इसकी मांग को लेकर बस्तर में छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्चमारी संघ ने आंदोलन किया. दफ्तर में काम बंद कर सरकारी कर्मचारी सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ नारा बुलंद किया. बस्तर के अधिकारी कर्मचारी संघ ने प्रांतीय आह्वान पर सामूहिक अवकाश लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसके अलावा जगदलपुर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. संभाग प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि भारत देश के अलग-अलग राज्यों में सभी को सातवें वेतनमान के तहत भत्ता दिया जाता है. लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारियों को पिछले 28 महीने से भत्ता से दूर रखा है. जिसकी वजह से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है. यही कारण है कि आज बस्तर संभाग के लगभग 90 हजार अधिकारी कर्मचारियों ने अपना काम बंद करके एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है. कर्मचारियों ने मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details