गरियाबंद में पेड़ के नीचे खड़े चरवाहा और बकरियों पर गिरी बिजली - गरियाबंद में आकाशिय बिजली गिरने से मौत
Lightning havoc in Gariaband: गरियाबंद के फिंगेश्वर विकास खंड के सहसपुर सरगी नाला में पेड़ के निचे बारिश से बचने को खड़े चरवाहे की 52 बकरियों सहित मौत आकाशिय बिजली गिरने से हो गई. मृतक का नाम चिंतामणि धनकर बताया जा रहा है. हमेशा के तरह धनकर बकरी चराने जंगल गया था. अचानक आयी तेज बारिश से बचने को वो पेड़ के नीचे बकरियों के साथ खड़ा हुई. उसी समय अचानक आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में आने से चरवाहा और बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है. (died due to lightning in gariaband )