राष्ट्रीय बालिका दिवस: छत्तीसगढ़ी गानों पर छात्राओं ने जमकर किया डांस - 24 नवंबर बालिका दिवस
रायपुर: राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर शहीद स्मारक में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वैसे तो बालिका दिवस का कार्यक्रम 24 नवंबर को मनाया जाता है, लेकिन इस बार कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी को रखा गया था. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा बहुत सी कलाओं का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम के समापन के दौरान रागी द बैंड के गानों पर लड़कियों ने जमकर डांस किया.