Viral Video Raipur: ब्वॉयफ्रेंड एक लेकिन गर्लफ्रेंड दो , फिर हो गया ढिशूम-ढिशूम - Viral Video Raipur
प्यार जो ना कराए. कभी गुदगुदाए तो कभी बीच बजरिया इज्जत नीलाम हो जाए. ऐसा ही कुछ देखने को मिला रायपुर के सुभाष स्टेडियम में जहां पर दो प्रेमिकाएं एक ही खुशकिस्मत लड़के के लिए भिड़ गईं. शायद ये दोनों ही युवतियां पेशे से स्पोर्ट्स से जुड़ी हुईं हैं. लिहाजा प्रैक्टिस के बाद गैलरी में दोनों ने एक दूसरे पर ही हाथ साफ कर(girlfriends clash for boyfriend in raipur ) लिया. गैलरी में दोनों युवतियों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों युवतियां बॉयफ्रेंड को लेकर एक दूसरे से मारपीट कर रही थी. एक युवती दूसरी पर टूट पड़ी. लेकिन महिला ट्रेनर ने दोनों का बीच बचाव किया. जब दोनों काबू में नहीं आए तो दो युवक मौके पर पहुंचे. अब इनमे से दोनों का ब्वॉयफ्रेंड कौन था ये कोई नहीं जानता. लेकिन एक के कहने पर दूसरी युवती शांत हो गई. युवक गुस्से में भड़की प्रेम दीवानी के पास से दूसरी युवती को दूर ले गया.अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (Viral Video Raipur) है.
Last Updated : May 24, 2022, 7:12 PM IST