कोंडागांव कलेक्टर और एसपी का गरबा डांस - एसपी दिव्यांग पटेल
कोंडागांव में अधिकारी भी गरबा नृत्य से अछूते नहीं रहे. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी परिवार समेत पहुंचे. पहले माता रानी का दर्शन कर कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी दिव्यांग पटेल ने क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की. इसके बाद स्थानीय विकास नगर स्टेडियम ग्राउंड में बरसाना राज गरबा समिति पंडाल में परिवार के साथ गरबा (Garba Dance of Kondagaon Collector) किया. Navratri 2022