कोरबा में गणपति जी को विदा करने उमड़ा जनसैलाब - ganesh visarjan in korba
प्रथम पूजनीय गणपति अब अपने धाम वापस जा रहे हैं. 9 दिन तक श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ता रहा. अब उन्हें विदा करने की घड़ी आ गई है. शहर में कोरबा नगर निगम ने सुनालिया पुल, राताखार सहित पांच स्थानों पर गणेश विसर्जन के लिए स्थलों को चिन्हांकित किया है. शहरवासी ढोल, नगाड़े, डीजे और धुमाल पार्टी के साथ गणेश विसर्जन (People gathered to bid farewell to Ganpati) करने निकले हैं. इस वर्ष महिलाओं की टोलियां भी सड़कों पर थिरकते हुए दिखी. जो पूरे उत्साह से गणेश विसर्जन उत्सव में भाग ले रही थीं. पैर थिरकने पर मजबूर कर देने वाले संगीत की धुन और रंगों से सराबोर लोगों ने गणेश जी को विसर्जित किया. इस दौरान सभी के जुबान पर एक ही बात थी की "गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ."