ganesh chaturthi 2022 बस्तर में गणपति पूजा की धूम, गणेशोत्सव की तैयारियां पूरी - बस्तर में गणेश पूजा की तैयारियां
ganesh chaturthi 2022 बस्तर में गणेश पूजा की तैयारियां जोर शोर से जारी है. जगदलपुर के बालाजी वार्ड में गणेश पूजा की भव्य तैयारियां की गई है. इस बार यहां के निवासियों में गणपति पूजा को लेकर खासा उत्साह है. जगदलपुर शहर के चौक चौराहों पर भव्य पंडाल और उसमें आकर्षक झांकियों के साथ गणेश की मूर्ति को विराजित कराने की तैयारी हो रही है. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि पर्यावरण को भी नुकसान ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. कई जगह पर ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा विराजित किया गया है. बस्तर जिले में इस वर्ष गणेश पूजा में 400 से अधिक पंडाल में मूर्तियां बिठाई जा रही है. जगदलपुर शहर के बालाजी वार्ड में शहर की सबसे अच्छी झांकी देखने को मिलती है. इस वर्ष पंडाल मंडप को केदारनाथ मंदिर का आकार दिया जा रहा है.ganpati puja preparation in bastar