छत्तीसगढ़

chhattisgarh

महासमुंद में वन विभाग की छापेमार कार्रवाई, ग्रामीण के घर से सागौन की लकड़ी जब्त

By

Published : May 6, 2022, 4:42 PM IST

Updated : May 6, 2022, 6:07 PM IST

महासमुंद में वन विभाग ने एक ग्रामीण के घर से बेशकीमती सागौन की लकड़ी जब्त की है. इस छापेमार कार्रवाई (Forest department raids in Mahasamund) में 0.373 घन मीटर की लकड़ी आरोपी के घर से जब्त हुई है. जब्त की गई लकड़ी की कीमत 40 हजार तक बताई जा रही है. दरअसल, मुख्यालय में वन विभाग को मुखबिर से लगातार सूचना मिल रही थी कि पिथौरा क्षेत्र में एक व्यक्ति के द्वारा लकड़ी काटकर घर में रखा गया है, जिस पर एक्शन लेते हुए पिथौरा वन परिक्षेत्र अधिकारी ने घर तलाशी पत्र जारी किया. जिसके बाद पिथौरा वन परिक्षेत्र के ठाकुर दियाखुर्द में सुरेश सिन्हा के घर पर वन विभाग ने छापा मारा. इस दौरान भारी मात्रा में सागौन लकड़ी के चिरान और लट्ठे बरामद किए गए.
Last Updated : May 6, 2022, 6:07 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details