भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक राजेश कुमार का छत्तीसगढ़ दौरा
राजनांदगांव दौरे पर पहुंचे भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक राजेश कुमार ने रायपुर नाका स्थित भारतीय खाद्य निगम डिपो का निरीक्षण किया. जिसके बाद महाप्रबंधक ने प्रेस वार्ता की. धान और चावल की खरीदी, गोदाम में चावलों का रखरखाव, डिपो की ऑनलाइन सिस्टम से अन्य जानकारियां उन्होंने दी.उन्होंने बताया कि एफसीआई में भी काफी सुधार किया गया है. राजेश कुमार ने कहा कि भारत सरकार ने फोर्टिफाइड चावल का नया स्कीम लॉन्च किया है, जिसको तीन चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले बच्चों को इसमें प्राथमिकता दी गई है, जिसमें मिड डे मील और आईसीडीएस में इसे दिया जाएगा. दूसरे चरण में एस्पिरेशनल और हाई बडन जिलों में दिया जाएगा और तीसरे चरण में बचे वर्ग को दिया जाएगा.