छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

बस्तर में बारिश से बिगड़े हालात, कई जिलों से संपर्क टूटा - Shabari river in Sukma district

By

Published : Aug 8, 2022, 1:33 PM IST

Flood situation worsens in Bastar: बस्तर संभाग में लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक के किंदरवाड़ा सरपंच के बुजुर्ग पिता लखमा नाग बाढ़ की वजह से खेत में फंस गए. खेत में फंसे बुजुर्ग ने पेड़ को अपना सहारा बनाया. बाढ़ में फंसने की सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. जिला मुख्यालय से नाव लाकर बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सुकमा जिले में शबरी नदी में बाढ़ की वजह से सुकमा के नजदीक स्थित झापरा पुल डूब गया है. पुल डूबने से ओडिशा और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में बसे कई गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं. बारिश की वजह से बस्तर जिले में शासकीय अवकाश घोषित किया गया है. (rain in Bastar division)

ABOUT THE AUTHOR

...view details