fire in ratanpur of bilaspur: बिलासपुर के रतनपुर थाने में आग से 50 से ज्यादा वाहन जलकर राख - रतनपुर थाने में आग से 50 से ज्यादा वाहन जलकर राख
बिलासपुर के रतनपुर थाने में आग से (fire in ratanpur of bilaspur) अफरा तफरी मच गई. यहां 50 से ज्यादा वाहनों में आग लग (Vehicles caught fire in Ratanpur police station of Bilaspur) गई है. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है. सभी वाहन थाने के बाहर खड़ी की गई थी. भीषण आग से थाने के पास बने आवासीय परिसर में अफरा तफरी मच गई है. यह सभी आवास पुलिस परिवार के हैं. थाने के पास यहां जो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां हैं वह खराब पड़ी हुई हैं. आग पर काबू पाने के लिए बिलासपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.