भिलाई में विद्यार्थियों को दिखाई गई गांधी फिल्म - भिलाई में विद्यार्थियों को दिखाई गई गांधी फिल्म
हमर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म का आज थिएटर में प्रदर्शन किया गया. जिला प्रशासन के सहयोग से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को सूर्या मॉल के थियेटर में फिल्म दिखाई गई. शहर के विधायक अरुण वोरा और समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ प्रबंध संचालक नरेन्द्र दुग्गा एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सूर्या मॉल के थिएटर में फिल्म देखी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म "महात्मा गांधी" शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को बहुत पसंद आई. छात्र छात्राओं ने इस फिल्म के जरिए देश की आजादी की लड़ाई में महापुरुषों की भूमिका एवं उनका योगदान को जाना.
Last Updated : Aug 21, 2022, 4:50 PM IST