गौरेला पेंड्रा मरवाही में सर्व यादव समाज ने निकाली कृष्ण शोभा यात्रा - Krishna Shobha Yatra in GPM
गौरेला पेंड्रा मरवाही में शुक्रवार को सर्व यादव समाज के लोगों ने पेण्ड्रा के दुबटिया से कृष्ण शोभा यात्रा निकाली. शोभायात्रा का समापन पेंड्रा के मल्टीपरपज स्कूल सभागार में किया गया. जहां पर स्थानीय विधायक भी शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं शोभायात्रा में कृष्ण और राधा का झांकी को लोगों ने पसंद किया. आज रात भी स्थानीय मंदिरों में भी कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां की गई है, जहां पर मटकी फोड़ सहित कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.